बरौनी में एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर में एमपीएस के कैडेट्स का प्रदर्शन रहा उत्कृष्ट
अररिया 01 जून(हि.स.)। एनसीसी की 45वीं बटालियन की ओर से बेगूसराय के बरौनी स्थित ओल्ड ट्रांजिट कैंप में आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में मिथिला पब्लिक स्कूल के कैडेट्स ने विभिन्न प्रतिस्पर्धा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कमांडेंट कर्नल मनीष वर्मा के देखरेख में हुई।
मिथिला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पुतुल मिश्रा और एनसीसी के स्थानीय अधिकारी राजीव कुमार झा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर समेत कई जिलों के एनसीसी के कैडेट्स भाग लिए थे। जिसमें कई तरह के प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
इन प्रतिस्पर्धा में एनपीएस की त्रिशा राय ने फायरिंग (बेस्ट), थ्रो बॉल, नृत्य सोलो आदि में गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त की। वही समीक्षा कुमारी ने थ्रो बॉल में सिल्वर,माही कुमारी ने खो खो में गोल्ड, आनंद कुमार ने खो खो में गोल्ड, शिवम कुमार नृत्य समूह में सिल्वर, पूनम कुमारी खो खो में गोल्ड और समूह नृत्य में सिल्वर मेडल प्राप्त की।सभी सफल एनसीसी कैडेट्स का स्कूल प्रबंधन की ओर से गर्मजोशी के साथ कामयाबी पर स्वागत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा