एनसीसी कैडेटो को दिया गया मिलिट्री सिंबॉल कन्वेंशनल साइन का प्रशिक्षण
पूर्वी चंपारण,15 दिसंबर(हि.स.)। अरेराज के महंत शिवशंकर गिरि महाविद्यालय में 25 बिहार बटालियन एन.सी.सी.के तत्वावधान में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को कैडेटों को शारीरिक प्रशिक्षण के दौरान अग्निवीर में बहाली के मानकों के अनुसार अभ्यास कराया गया।
ड्रील प्रशिक्षण के उपरांत कैडेटो को ड्राई फायरिंग प्रैक्टिस व मिलिट्री सिंबॉल कन्वेंशनल साइन की भी ट्रेनिंग दी गई। जिसका नेतृत्व सूबेदार सुनील ने किया। मौके पर एन.सी.सी.पदाधिकारी थर्ड ऑफिसर रामनागेश प्रसाद द्धारा कैडेटों को जेनरल नॉलेज और जेनरल अवेयरनेस की शिक्षा दी गई।
सेकेंड अफसर पवन कुमार ने कैडेटों को जेनरल साइंस व थर्ड ऑफिसर विकास कुमार राय ने गणित विषय की शिक्षा प्रदान किया। वही कमांडिंग आफिसर सह समादेशी पदाधिकारी कर्नल प्रदीप कुमार(सेना मेडल)के द्वारा कैंप कार्यक्रमों का सम्यक निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त जानकारी कैप्टन (डॉ.)अरुण कुमार ने दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा