एनसीसी कैंप के दौरान कैडेटो ने ली सैनिक शस्त्रो की सूक्ष्मता की जानकारी

 








पूर्वी चंपारण,01 नवंबर(हि.स.)।जिले के पीपराकोठी स्थित नवोदय विद्यालय में 25 बिहार बटालियन एन.सी.सी.के कमांड में चल रहे एक भारत,श्रेष्ठ भारत एनसीसी कैंप के छठे दिन कैडेटों को आज युद्ध के समय सेना को काम आनेवाले हथियारों के बारे में जानकारी दी गई।

इस क्रम में कैडेटो ने एंसास राइफल और लाइट मशीनगन के बारे में जानकारी के साथ इन हथियारों के हिस्से पुर्जे को खोलने जोड़ने और इस्तेमाल करने का भी प्रशिक्षण कैडेटों को एसएसबी के द्धारा दिया गया।वही कैडेटों का एक दल 71 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल के कंपनी हेडक्वार्टर महुआवां पहुंच कर और भारत नेपाल सीमा पर स्थित सुरक्षा व्यवस्था की बारीकियो की जानकारी प्राप्त की।

एनसीसी के सूबेदार देवबहादुर थापा और हवलदार सागर थापा के निर्देशन में कैडेटों का इंटर ग्रुप स्पोर्ट्स कंपीटिशन भी आयोजित किये गये।जबकि जूनियर डिविजन के कैडेटों द्धारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। कैप में बुधवार को टग ऑफ वार के पूर्वाभ्यास के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ।

कैंप का कुशल संचालन कमांडेंट ब्रिगेडियर नीलकमल(सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल प्रदीप कुमार सिंह(सेना मेडल)की महत्वपूर्ण भूमिका है।वही सिविल स्टाफ में अमन बलराम सुरेश रवींद्र ,लाल बाबू राय और राजू कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कैप्टन(डॉ.)अरुण कुमार ने दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा