नया सवेरा ने 250 लोगों को खिलाया निःशुल्क पौष्टिक भोजन
अररिया 29अक्टूबर(हि.स.)। फारबिसगंज के कुबेर टोला में नया सवेरा नमक सामाजिक संगठन की ओर से रविवार को गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच पौष्टिक भोजन का वितरण किया गया। संस्था की ओर से प्रत्येक सप्ताह सार्वजनिक स्थानों पर स्टॉल लगाकर जरूरतमंदों के बीच निशुल्क भोजन वितरित की जाती है। इसी कड़ी में कुबेर टोला में भोजन का वितरण किया गया। आयोजकों ने बताया कि करीब ढाई सौ लोगों को प्रति सप्ताह भरपेट भोजन कराया जाता है। जिसकी किसी भी तरह की कोई देय राशि नहीं होती है।
मौके पर मौजूद मीता अग्रवाल और प्रियंका गौतम ने बताया कि नया सवेरा संस्था का उद्देश्य सामाजिक सरोकार से जुड़ा है।बिना भोजन के कोई नहीं रहे।इसलिए सप्ताह में एक या दो दिन विभिन्न सार्वजनिक स्थानों या पिछड़े इलाकों में स्टॉल लगाकर निःशुल्क जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है।भोजन साफ सफाई के साथ पौष्टिकता को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है।इसमें किसी तरह की कोई सहयोग राशि नहीं ली जाती है।लेकिन यदि कोई अपने जन्मदिन,एनिवर्सरी,पुण्यतिथि के मौके पर गरीब,असहायों को भोजन कराना चाहते हैं तो सहयोग कर सकते हैं।संस्था की ओर से अभी 250 लोगों को भोजन कराने का प्रबंध किया गया है।लेकिन इसे और अधिक विस्तारित करने की योजना है।
मौके पर मीता अग्रवाल,प्रियंका गौतम, सरणीमा गौतम,नीता अग्रवाल,एकता गोयल,निधि अग्रवाल,पूजा देवी, दीपिका देवी,संतोष राठी,रजनी जायसवाल,रूबी गुप्ता,शिवानी गोयल, रितु अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।स्थानीय लोगों ने भी संस्था की इस सराहनीय पहल की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा