नेशनल लोक अदालत की सफलता को ले जिला जज ने की बैठक
बेतिया, 05 फरवरी (हि.स)। आने वाले 9 मार्च को इस वर्ष के प्रथम नेशनल लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला जज सह प्राधिकार के अध्यक्ष त्रिलोकी दुबे ने मगंलवार को विधिक सेवा सदन के मीटिंग हॉल में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी सभी बैंक के वरीय पदाधिकारी एवं शाखा प्रबंधक तथा इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक के साथ बैठक की।
जिला जज दुबे ने कहा कि इस वर्ष के प्रथम नेशनल लोक अदालत हेतु आप लोग अधिक से अधिक लोन वाले पक्षकारों को जागरूक करें तथा उनके साथ प्री सीटिंग करके वादों के निष्पादन पर विशेष बल देने की बात कही। वहीं जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह जल्द से जल्द सभी जगह पर नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु बैनर तथा हडिंग लगावें।
इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज जिला सूचना एवं संपर्क पदाधिकारी जिला खनन पदाधिकारी श्रम अधीक्षक माप तौल पदाधिकारी सभी बैंक के अधिकारी एवं सभी इंश्योरेंस के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़ /चंदा