राष्ट्रीय लोक अदालत को ले अवर न्यायाधीश ने थाना प्रभारियों के साथ की बैठक
कटिहार, 23 फरवरी (हि.स.)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हेमंत कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अखिलेश कुमार पाण्डेय ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। बैठक में आगामी 09 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु न्यायालय से जारी सभी नोटिस का ससमय तामिला कर सम्बंधित न्यायालय में तामिला प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
अवर न्यायाधीश ने थाना प्रभारियों से अपने क्षेत्र में आम नागरिक को इस संदर्भ में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया ताकि 09 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम वादों के निष्पादन हो सके।
राष्ट्रीय लोक अदालत में दावा वाद, वैवाहिक वाद, विद्युत् वाद, एनआई एक्ट सहित सभी शमनीय वाद एवं प्री- लिटिगेशन वादों का निष्पादन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा