राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की दवा
कटिहार, 04 सितंबर (हि.स.)। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारसोई में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पेट के कीड़ों की समस्या से बचाव करना और उन्हें स्वस्थ रखना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ बारसोई प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण ने किया और बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई। उन्होंने कहा कि 01 साल से 19 साल तक के बच्चों को पेट कीड़े की दवा जरूर खानी चाहिए और बच्चों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए और उन्हें स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुमित कुमार ने कहा कि बच्चों में पेट से संबंधित बीमारियों का खतरा होता है, इसलिए उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे अक्सर बाहर खेलते समय गंदे हाथों से खाना खाते हैं और पानी पीते हैं, जिससे उन्हें पेट के कीड़े हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि साल में दो बार एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाती है ताकि बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाया जा सके। आज छूटे हुए बच्चों को 11 सितंबर को दवा खिलाई जाएगी।
कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, आशा प्रबंधक, वीबीडीएस, बीसीएम और बच्चों के अभिभावक मौजूद थे। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उन्हें स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह