नरपतगंज पुलिस ने फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Feb 26, 2024, 18:17 IST
अररिया, 26फरवरी(हि.स.)। जिले की नरपतगंज थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।गिरफ्तार वारंटियों में फतेहपुर वार्ड संख्या 13 निवासी बद्री ऋषिदेव,पवन ऋषिदेव और फतेहपुर वार्ड 13 निवासी जयप्रकाश शर्मा है।
गिरफ्तार सभी पर न्यायालय से वारंट निर्गत था और सभी पुलिस की गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहे थे। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर तीनों को गिरफ्तार किया। मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष कुमार विकास ने भी की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा