कब्रिस्तान में पेड़ों की कटाई का सीओ ने पुलिस टीम के साथ की जांच
अररिया 09 अगस्त(हि.स.)।
नरपतगंज थाना क्षेत्र के रेवाही गोहाटी वार्ड संख्या 09 स्थित कब्रिस्तान में पंद्रह दिन पहले पूर्व सरपंच हाजी फरजन अली द्वारा जबरन दबंगई करते हुए पेड़ों की कटाई के मामले को लेकर शुक्रवार को नरपतगंज सीओ ने पुलिस टीम के साथ जांच की।
कब्रिस्तान में लगे कदम्ब,सेमल समेत अन्य फलदायक पेड़ों की कटाई को लेकर मो.इदरीश की अगुवाई में ग्रामीणों ने सीओ समेत थाना पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराया था।जिसके आलोक में नरपतगंज अंचल अधिकारी रविंद्र कुमार जांच को पहुंचे और प्रथमदृष्टया कब्रिस्तान परिसर से पेड़ों की कटाई की शिकायत को सही करार देते हुए मामले की जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को करने की बात कही।
हाजी फरजन अली पर कब्रिस्तान से पेड़ों की अवैध तरीके से कटाई करवाकर करीबन साढ़े तीन लाख रूपये की लकड़ी के बिक्री करने का आरोप लगाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी