नाला निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग, नप अध्यक्ष ने कही कार्रवाई बात

 


किशनगंज,23सितंबर(हि.स.)। नगर परिषद क्षेत्र में हो रहे नाला निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने पर नगर परिषद अध्यक्ष सहित दर्जनों लोगों ने विरोध करते हुए संवेदक को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड संख्या 04 में घटिया सामग्री का उपयोग कर नाला निर्माण कार्य किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निशु खान ने नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान को दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे नगर परिषद अध्यक्ष और अन्य लोगों ने निर्माण कार्य का जायजा लिया।

गौर करे कि पिलखना रोड होते हुए मजार चौक तक लगभग 28 लाख की लागत से नाला का निर्माण हो रहा है। सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि निर्धारित मापदंड के अनुसार काम नहीं किया जा रहा है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए और संवेदक को ब्लैक लिस्टेड किया जाना चाहिए। वहीं मामले को लेकर संवेदक से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह