शहर में शोर पर नगर परिषद की सख्ती, 44 ठेला विक्रेताओं के माइक जब्त
बक्सर, 10 जनवरी (हि.स.)।शहर में ठेला लगाकर फल और सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं द्वारा माइक पर रिकॉर्डिंग चलाने से बढ़ रहे शोर-शराबे को लेकर नगर परिषद ने सख्त रुख अपनाया है। एक ही इलाके में कई ठेलों पर एक साथ माइक बजने से आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
शनिवार को नगर परिषद की टीम ने अभियान चलाकर 44 ठेला विक्रेताओं के माइक जब्त किए। अभियान में शामिल पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि कई ठेला चालक एक स्थान पर खड़े होकर तेज आवाज में माइक का उपयोग कर रहे थे, जिससे पूरे क्षेत्र में शोर फैल रहा था। इससे पहले भी इन्हें कई बार माइक का प्रयोग न करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन निर्देशों की अनदेखी किए जाने पर यह कार्रवाई करनी पड़ी।
नगर परिषद के अनुसार शोर नियंत्रण को लेकर यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा