नदी में डूबने से दो लड़कियों की मौत

 




बेतिया,14 मई (जि.स)। जिले के मझवालिया ब्लॉक के सेमराघाट पंचायत के वार्ड 06 स्थित सेमरा में सिकरहना नदी में मंगलवार को डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गई है। जानकारी पंचायत के मुखिया शौकत अली ने दी।

उन्होंने बताया कि घटना सोमबार की अपराहन की है।उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम सिकरहना नदी में शव की तलाश में जुट गयी है। बताया गया है कि दोनों लड़किया सिकरहना नदी के तरफ बकरी चराने गई थी।उसी दौरानसिकरहना नदी में स्नान करने गयी। नहाने के क्रम में दोनो डूब गई । डूबी लड़कियों में एक का नाम कुशुनतारा और तो दूसरे का नाम जिनतारा खातूनहै। दोनो लडकिया शाम को घर वापस नही लौटी तो अभिवावकों ने खोजबीन शुरू की। बाद में उनकी सहेलियों ने बताया कि दोनों एक साथ सिकरहना नदी में स्नान कर रहीं थी।

एसडीआरएफ की टीम के साथ ग्रामीण गोताखोर तलाश में जुटे है।इलाके मेंइस घटना को लेकर हलचल है। सेमरा घाट पर बड़ी संख्या में लोग जुटे है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़ /चंदा