नदी में डूबे एक युवक की 18 घंटे बाद मिली लाश

 


किशनगंज,28अगस्त(हि.स.)। जिले के पोठिया थानाक्षेत्र में एक बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई है। करीब 18 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे के शव को नदी से खोजकर बाहर निकाला है।

इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पोठिया प्रखंड क्षेत्र के रायपुर में मंगलवार की शाम महानंदा नदी में 4-5 बच्चे एक साथ नहाने गए थे। गहरे पानी में जाने से एक बच्चा डूब गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और अंचल अधिकारी ने एसडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे की तलाश शुरू की। देर रात तक बच्चे के शव को टीम खोजने में असमर्थ रही। वहीं, करीब 18 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे का शव को बुधवार को नदी से खोजकर बाहर निकाला गया है। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार दास पिता विजय दास के रूप में हुई है। वह रायपुर के वार्ड नंबर-9 का रहने वाला है।

मौके पर पहुंची अर्राबाड़ी थाना की पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह