नदी किनारे मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव
किशनगंज,29जुलाई(हि.स.)। जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के धनगढ़ा पंचायत के बनबरिया के समीप नदी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों का भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने दिघलबैंक पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद घटनास्थल पर दिघलबैंक थानाध्यक्ष दल-बल के साथ वहां पहुंचे और शव को नदी किनारे से निकाल कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिए जाने की बात कह रहे हैं, तो कुछ लोग नदी में डूबने से मौत हो जाने की चर्चा कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यक्ति ने सिर्फ नीले रंग की लूंगी पहनी है। इसके दाहिने हाथ में हल्की चोट लगी है। शव काफी सड़-गल चुका है।
उनका कहना है कि शव का हाथ फैला और पैर मुड़ा हुआ है। प्रथम दृष्टया व्यक्ति की मौत पानी में डूबने से होना प्रतीत होता है। वैसे शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव को सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा जाएगा। पहचान हो जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी