नाबालिक ने दुष्कर्म के मामले में महिला थाना में दर्ज करायी प्राथमिक
किशनगंज,11अप्रैल(हि.स.)। जिले के ठाकुरगंज में एक नाबालिक को शादी का झांसा देकर नेपाल ले जाने और वहां दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने किशनगंज महिला थाना में आवेदन देकर आरोपित युवक के खिलाफ कारवाई की मांग की है।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की एक नाबालिग ने गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एक वर्ष पूर्व पास के गांव का रहने वाला युवक नजरुल इस्लाम नाबालिग के घर आना जाना करता था। युवक ने उसे काम दिलाने के नाम पर नेपाल जाने की बात कही लेकिन वह मना करती रही। एक दिन युवक ने नाबालिग को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर नेपाल ले गया। नेपाल ले जाकर एक कमरे में जबरन दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं युवक ने अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद नाबालिग को उसके घर लाकर छोड़ दिया। जब भी नाबालिग शादी की बात करती थी आरोपी युवक शादी की बात को टाल देता था। कुछ दिनों बाद नाबालिग गर्भवती हो गई। इसके बाद भी आरोपी युवक शादी की बात को टालने लगा और गर्भ गिराने का दवाब देने लगा। वीडियो वायरल करने की भी धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़िता थक हारकर न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची।
पीड़िता के आवेदन पर महिला थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी ने कहा कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा