मुआवजे की मांग लेकर किसानों ने सुगौली-हाजीपुर रेल लाइन काम को रोका

 


पूर्वी चंपारण,12 जून(हि.स.)। मुआवजे की मांग को लेकर सुगौली-हाजीपुर रेल लाइन के मिट्टी भराई के कार्य को सुगौला प्रखंड के भटहां पंचायत के किसानों ने बुधवार को रोक दिया है। किसान जमीन का मुआवजा नही मिलने से नाराज है।

मिट्टी भराई के काम को रोके जाने की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी,अंचलाधिकारी कुंदन कुमार व सुगौली और हरसिद्धि पुलिस की टीम भटहां पहुंची। जहां जमीन मालिकों ने बताया कि उनके जमीन पर रेल लाइन का निर्माण कराया जा रहा है पर उनके जमीन का मुआवजा नही दिया गया है।इसको लेकर अंचलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि वहां के 40-50 किसानों के जमीन से होकर रेल लाइन बन रहा है।उनका एलपीसी भी निर्गत किया जा चुका है। विभागीय कार्य में व्यस्त रहने के कारण जिला भू अर्जन कार्यालय के द्वारा जमीन के मुआवजे की राशि निर्गत नही की जा सकी है।

सीओ ने बताया कि जल्द हीं उन किसानों के जमीन की मुआवजा राशि जारी कर दी जायेगी। हालांकि किसान मुआवजे मिलने के बाद कार्य शुरू करने की जिद पर अड़े है।फिलहाल पदाधिकारियो और किसानो के बीच बातचीत जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा