अररिया के लहटौरा में फुटबॉल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे सांसद

 




फारबिसगंज/ अररिया, 18 अगस्त (हि.स.)।अररिया प्रखंड के लहटौरा पंचायत स्थित में लहटौरा संथाली टोला मैदान में एसटी स्टार स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट मैच के फाइनल मुकाबले में सांसद प्रदीप कुमार सिंह रविवार काे पहुंचे तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

मौके पर उन्होंने अंतरराज्यीय फुटबॉल के आयोजन हेतु कमिटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारा अररिया जिला खेल की दुनिया में भी आगे बढ़ रहा है, जिले में अनेकों तरह के खेल का आयोजन किया जा रहा है। फुटबॉल खिलाड़ी होने नाते मुझे इस खेल से बहुत प्रेम है और मुझे यहां आकर बेहद खुशी महसूस हो रही है। खेल समाप्ति के उपरांत सांसद ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी