एमपीलैड्स फंड कभी लैप्स नहीं होता: राजीव प्रताप रूडी
सारण, 19 जनवरी (हि.स.)। अमनौर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सोशल मीडिया और कुछ अन्य माध्यमों से सांसद निधि के खर्च न होने को लेकर फैलाई जा रही खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में रूडी ने इन दावों को पूरी तरह से 'अज्ञानतापूर्ण' और 'तथ्यहीन' बताया। सांसद रूढ़ी ने बजट और सांसद निधि के बीच का अंतर स्पष्ट करते हुए कहा कि सामान्य सरकारी बजट का फंड यदि वित्तीय वर्ष के भीतर उपयोग नहीं होता है तो वह लैप्स हो जाता है। लेकिन सांसद निधि का फंड नॉन लैप्सेबल होता है उन्होंने कहा जब वक्तव्य देने वाले को यही पता नहीं की बजट फंड और लैप्सेबल नॉन-लैप्सेबल फंड में क्या अंतर है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे अज्ञानता भरे सवालों का जवाब देना सूर्य को रोशनी दिखाने जैसा है।
उन्होंने अपने कार्यकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि वे पिछले 30 वर्षों से इसी कार्यशैली पर काम कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कार्यकाल के शुरुआती एक-दो वर्षों के बजाय तीसरे से पांचवें साल के बीच योजनाबद्ध तरीके से एक-एक पाई जनहित में खर्च करते हैं। उन्होंने कहा कि सारण की जनता जानती है कि किस तरह से इस निधि का उपयोग कर गांव-गांव में उच्च गुणवत्ता वाले ओपन जिम लगवाए जा रहे हैं और बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। रूडी ने अपनी विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि सारण जिले के गांव-गांव में अत्याधुनिक जिम की स्थापना, बिजली की समस्या दूर करने के लिए पूरे जिले में ट्रांसफार्मर बदलवाने का ऐतिहासिक कार्य, गैस पाइपलाइन और अन्य बड़ी योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। सांसद ने अंत में कहा कि छपरा के जनता को उनके काम करने के तरीके पर पूरा भरोसा है, उन्होंने विरोधियों को सलाह दी कि वे सोशल मीडिया पर बयानबाजी करने से पहले तथ्यों की सही जानकारी जुटा लें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार