एमपीएल के दूसरे मैच में परशुराम इलेवन ने जैन सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में हराया

 




अररिया, 12 मई(हि.स.)। फारबिसगंज मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पाठशाला के मैदान में आयोजित मारवाड़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में रविवार को परशुराम इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में जैन सुपर किंग्स को पराजित किया।टॉस जीतकर परशुराम इलेवन के कप्तान पूनम पांडिया ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

जैन सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरो में 170 रन बनाकर परशुराम इलेवन को 171 रन का लक्ष्य दिया। जहां जैन सुपर किंग्स के कप्तान संदीप गोलछा ने अर्द्ध-शतक लगाकर एवं यश जैन ने 39 रन बनाकर अपना बेहतरीन योगदान दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी परशुराम इलेवन के सौरभ शर्मा ने 94 रन की शानदार पारी खेल अपनी टीम को मैच जीतने में अहम योगदान दिया।

मैन ऑफ द मैच सौरभ शर्मा रहे हैं।वही गेम चेंजर का खिताब सोहित को मिला। परशुराम इलेवन ने 14.4 ओवर में 173 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना मैच को अपने नाम कर लिया। दिलीप गौतम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जैन सुपर किंग्स के तीन विकेट चटकाएं। परशुराम इलेवन के पूनम पांडिया ने अपने टीम की जीत को पाठशाला स्कूल के सदस्य रहे खेल प्रेमी स्वर्गीय विमल अग्रवाल जी को समर्पित किया।

उन्होंने खिलाड़ियों के लिए बने दोनों डग आउट को स्वर्गीय विमल अग्रवाल जी एवं स्वर्गीय अरुण गोलछा जी के नाम से करने की मांग आयोजकों से को। मैच में भारी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी दर्शक के रूप में मौजूद रहे। मैच की बेहतरीन कंमेंट्री मुन्ना एवं संस्था के आदर्श गोयल ने की। मैच के दौरान पाठशाला के डायरेक्टर कृष्ण कुमार अग्रवाल उर्फ पिंटू गोयल, ललित केडिया, बछराज राखेचा, अजात शत्रु अग्रवाल, बंटी राखेचा, विमल पांडिया, पप्पू लड्ढा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा