सामाजिक कार्यकर्ता के निधन पर सांसद ने जताया शोक
Mar 4, 2024, 18:22 IST
सहरसा,04 मार्च (हि.स.)।जिला के बनमा ईटहरी प्रखंड के पहलाम गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राम बिलास भगत के निधन पर सोमवार को सांसद दिनेश चंद्र यादव उनके आवास पहुंचे और शोकाकुल परिजन एवं पुत्र सिंपल भगत से मिलकर गहरी शोक संवेदना प्रकट की।
उन्होंने कहा कि स्व राम बिलास भगत बहुत नेक दिल मिलनसार के साथ अच्छे समाज सेवी थे।वे हमेशा निस्वार्थ भाव से आम लोगों की मदद को तत्पर रहते थे। उनके जाने से अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य मे संभव नही दिखती।ईश्वर उनके परिवार के सदस्यों, मित्रों, शुभचिन्तकों, अभिभावकगण को धैर्य व सहनशक्ति प्रदान करने के साथ-साथ विनम्र श्रद्धांजलि दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा