गैस सिलेंडर में आग लगने से पांच के झुलसने एवं दो की मौत पर सांसद ने जताया शोक
सहरसा,06 मार्च (हि.स.)। जिला के महिषी प्रखंड अंतर्गत गंडोल के राही टोला निवासी इंद्रा देवी एवं सुधीरा देवी की विगत दिनों गैस सिलेंडर के जलने से मौत हो गई थी।उक्त घटना में पांच लोग बुरी तरह झुलस गये जो अस्पताल मे इलाजरत है। सूचना पर सांसद दिनेश चंद्र यादव आज उनके आवास पहुंच कर शोकाकुल परिजन एवं पुत्र ओमप्रकाश चौधरी एवं सुभाष चौधरी से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि स्व. इंद्रादेवी एवं सुधीरा देवी की मौत से मैं अत्यंत दुखी व मर्माहत हूं।वह बहुत नेक दिल मिलनसार के साथ अच्छे समाज सेविका थी। हमेशा निस्वार्थ भाव से गरीबों की मदद को तत्पर रहती थी।ईश्वर उनके परिवार के सदस्यों,मित्रों,शुभचिन्तकों, अभिभावकों को धैर्य व सहनशक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर चाईल्ड क्लिनिक के डाइरेक्ट डॉ अंशुमन कुमार,सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन,राजकुमार साह,रेवती रमन सिंह,देवेंद्र देव सहित अन्यलोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा