पूर्व पैक्स अध्यक्ष के निधन पर सांसद ने शोक संवेदना व्यक्त की

 


सहरसा, 18 अगस्त (हि.स.)। पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह जद यू के वरिष्ठ नेता सांसद दिनेश चंद्र यादव जी के बहनोई स्व.सीताराम यादव के निधन पर सांसद ने उनके आवास पर पहुंच शोकाकुल परिजन से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा की स्वर्गीय सीताराम यादव बहुत नेक दिल मिलनसार के साथ अच्छे समाजसेवी थे। हमेशा निस्वार्थ भाव से आम जनों की सेवा में विलीन रहते थे।उनके जाने से इलाके के लोगों को अपूर्ण क्षति हुई है। जिसकी भरपाई संभव नहीं है।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें विनम्र श्रद्धांजलि।

साथ में मौजूद प्रदेश महासचिव अंजुम हुसैन साहब,संवेदक जवाहर यादव,इंद्रदेव यादव,मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष विनय यादव,पूर्व मुखिया ललन यादव,भूलेंद्र यादव, संजीत यादव बच्चन यादव,दिनेश यादव,कारी यादव रविंद्र यादव,डॉ. लुत्फूल्लाह,अभिषेक रिक्की उर्फ बाबू अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / गोविंद चौधरी