मिथिला ज्योतिष संस्थान का सांसद दिनेश चंद्र यादव ने उद्घाटन किया
सहरसा,14 जनवरी (हि.स.)। पूरब बाजार स्थित देव मार्केट कांप्लेक्स में तीसरे तल पर स्थित मिथिला ज्योतिष संस्थान का विधिवत उद्घाटन स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव ने रविवार को किया।इस अवसर पर मिथिला ज्योतिष संस्थान के संस्थापक पंचांगुली सिद्धि प्राप्त गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिष एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ आचार्य पंडित शिवम झा ने कहा हमारी संस्था का उद्देश्य किसी भी प्रकार की समस्या से प्रताड़ित व्यक्ति जहां आप अपने दुख से छुटकारा पाने के सारी प्रयास में असफल हो गए हो।फिर आप इस संस्था से जुड़कर निशुल्क सेवा के तहत आप लाभ ले सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या का संपूर्ण समाधान यहां किया जाएगा।
सांसद यादव ने कहा ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से लोगों का शंका समाधान संभव है।इस विद्या के अच्छे जानकार के माध्यम से भूत वर्तमान भविष्य का सही आकलन संभव है।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, नगर निगम उपमेयर गुड्डू हयात, जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा