सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

 




बेगूसराय, 21 नवम्बर (हि.स.)। बखरी-खगड़िया पीडब्लूडी पथ पर परिहारा पंचायत के मलकुआ में मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवकजीतपुर निवासी उमेश ठाकुर के पुत्र नीतीश कुमार है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नीतीश परिहारा की ओर से तेज गति से मोटरसाइकिल चलाते हुए बगरस की ओर जा रहा था। इसी दौरान ई-रिक्शा से टकरा गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा