एसएसबी का दस दिवसीय मोटर ड्राइविंग कोर्स की समाप्ति पर कमांडेंट ने वितरित की सर्टिफिकेट
अररिया 10 जनवरी(हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56 वीं बटालियन की कुशमाहा बीओपी डी समवाय की ओर से दस दिवसीय मोटर ड्राइविंग कोर्स के समापन शनिवार को समारोहपूर्वक किया गया। जिसमें बटालियन के कमांडेंट आईपीएस शाश्वत कुमार ने 50 प्रशिक्षुओं को मोटर ड्राइविंग कोर्स पूरा करने का सर्टिफिकेट प्रदान किया।कार्यक्रम का आयोजन कुशमाहा के दामादीघि में किया गया।मौके पर कमांडेंट के अलावा सहायक कमांडेंट आशीष गुप्ता,डी समवाय प्रभारी उप निरीक्षक सामान्य महिंद्रा सिंह सहित एसएसबी के अधिकारी और जवान उपस्थित थे।
मौके पर कमांडेंट शाश्वत कुमार ने प्रशिक्षुओ से कोर्स संबंधित जानकारी ली।प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं ने एसएसबी की इस कदम की सराहना करते हुए एसएसबी को धन्यवाद दिया और इस तरह के रोजगार प्रदान करने वाले कोर्स चलाते रहने का आग्रह किया। सभी प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर कोर्स का समापन किया गया। तत्पश्चात कमांडेंट और एसएसबी अधिकारियों ने अन्य जगहों पर चल रहा महिलाओं के टेलरिंग कोर्स का भी मुआयना किया और महिला प्रशिक्षुओं से प्रतिक्रिया ली।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर