बारात में पटाखा छोड़ने के दौरान घर में लगी भीषण आग
Dec 3, 2023, 19:19 IST
पूर्वी चंपारण, 03 दिसम्बर (हि.स.)। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के प्रधान पथ स्थित पानी टंकी के समीप एक मकान के दूसरी मंजिल पर रविवार शाम भीषण आग लग गयी। आग लगने का कारण बारात में फोड़े जा रहे पटाखा बताया गया है। जहां इस घटना में लाखों की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है।
आग सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग व पुलिस की टीम ने तीन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।स्थानीय लोगो ने बताया कि आग लगने के समय प्रधान पथ से एक बारात निकल रही थी। जिसमे जमकर आतिशबाजी किया जा रहा था। जिसकी चिंगारी मनीष कुमार के मकान के दूसरे तल पर जा गिरी और आग लग गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार
/गोविन्द