अपराध नियंत्रण को लेकर 2025 मोतिहारी पुलिस के लिए रहा उपलब्धियो वाला साल

 


-30 करोड़ का मादक पदार्थ तो 13.66 करोड़ की शराब हुई जब्त-पिछले पांच वर्षों का टूटा रिकॉर्ड

पूर्वी चंपारण,28 दिसंबर (हि.स.)।

पुलिस के लिए साल 2025 उपलब्धियो से भरा रहा।इस साल अभियुक्तों के गिरफ्तारी से लेकर शराब सहित आर्म्स की जप्ती में पुलिस ने रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल की है। जाहिर है कि पुलिस कप्तान के सख्ती के कारण ऐसा संभव हो पाया है।

आंकड़ों पर गौर करें तो मोतिहारी पुलिस की काबलियत सामने नजर आयेगी। आंकड़ो के मुताबिक इस वर्ष अब तक 31922 लोग गिरफ्तार किए गए। जिसमें अभियुक्त सहित अन्य मामलों के वारंटी भी शामिल है।

इस दौरान 30.08 करोड़ रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और 13.66 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब जब्त की गई। जनवरी से 25 दिसंबर 2025 तक जिले में शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया गया।

इस दौरान देशी शराब 2,02,872.756 लीटर और विदेशी शराब 58,524.186 लीटर बरामद की गई। जब्त शराब की कुल अनुमानित कीमत 13.66 करोड़ रुपए आंकी गई है।

नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2025 में जिले से कुल गांजा 4,590.475 किलोग्राम, चरस 47.402 किलोग्राम, स्मैक 38.619 किलोग्राम, ब्राउन शुगर 1.546 किलोग्राम, अफीम 12.22 किलोग्राम,हेरोइन 0.05 किलोग्राम, हशीश 0.076 किलोग्राम बरामद किया गया। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 30.08 करोड़ रुपए बताई गई है।

पुलिस की कार्रवाई के दौरान आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज कर 261 आर्म्स जब्त किए। जबकि 905 कारतूस बरामद किए गए। यह आंकड़े जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए गए सघन अभियान को दर्शाते हैं। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल, मई, सितंबर और अक्टूबर महीने में सबसे अधिक गिरफ्तारियां दर्ज की गईं। अक्टूबर माह में अकेले 3,214 गिरफ्तारियां हुई जबकि 49 आर्म्स और 252 कारतूस बरामद किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार