मोतिहारी पुलिस ने नाबालिग व महिला सुरक्षा को लेकर किया जागरूक
पूर्वी चंपारण,14 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर मोतिहारी पुलिस के महिला अधिकारियो ने शनिवार को सुगौली प्रखंड के फुलवरिया पंचायत स्थित आदर्श उच्च विद्यालय परिसर में नाबालिग व महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान उपस्थित महिलाओ को उनके अधिकार व सशक्तिकरण के विभिन्न आयामो से रूबरू कराया गया।
इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष प्रत्याशी कुमारी व सुगौली थाना के एसआई मोना कुमारी ने जीविका दीदियों को प्रशिक्षित करते कहा कि सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कानून बनाए है।यदि किसी भी महिला को कोई परेशानी होती है तो वह सीधे थाना पर आकर शिकायत करे या सूचना दे।उस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई किसी नाबालिग लड़की के साथ घर के लोग या अगल- बगल के लोग या बाहरी व्यक्ति तंग या प्रताड़ित करता है तो सीधे पुलिस को खबर दे।वैसे लोगो पर शीघ्र कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी थानों में विशेष व्यवस्था की गई है।शादी के वक्त दहेज मांगना या शादी के बाद दहेज मांगना कानून अपराध है। इसके अलावे छोटे बच्चे के साथ गलत व्यवहार करना भी अपराध है।इसके लिए बाल सुरक्षा कानून बनाया गया है।जिसका सहयोग लेकर आप अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार