मोतिहारी में सॉफ्ट टेनिस का प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी राज्य सॉफ्ट टेनिस में लेंगे हिस्सा
पूर्वी चम्पारण,16अप्रैल(हि.स.)। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर स्थित गांधी मैदान में चल रहे दो दिवसीय सॉफ्ट टेनिस का प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी अगामी 11 मई से 13 मई तक पटना में आयोजित राज्य सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विनय सिंह जिला अध्यक्ष सॉफ्ट टेनिस पूर्वी चम्पारण,ग्रेपलिंग कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार जयसवाल, टेनिस बॉल क्रिकेट जिला सेक्रेटरी मोतिहारी डॉक्टर मनीष कुमार सिंह, कोच के रूप में सॉफ्ट टेनिस गेम के वर्ल्ड कप के खिलाड़ी सत्यम कुमार ( सासाराम) और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवि कुमार मेहता( पटना) ,राष्ट्रीय खिलाड़ी राज मल्होत्रा (जहानाबाद) को पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण पूर्वी चम्पारण जिला सॉफ्ट टेनिस संघ,नेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी एवं सेना भर्ती फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया, जिसमे वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी सत्यम कुमार ने शिरकत कर खिलाड़ियो को प्रशिक्षित किया।साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षक रवि कुमार मेहता ने भी खिलाड़ियो को साफ्ट टेनिस के गुर सीखाये।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी अगामी 11 मई से 13 मई तक पटना में आयोजित राज्य सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौके पर सॉफ्ट टेनिस संघ के सचिव सोनू सिंह,प्रशिक्षण प्रभारी दीपक कश्यप,फिजिकल डॉक्टर मनीष कुमार सिंह,संघ के अध्यक्ष विनय सिंह ,मुख्य संरक्षक प्रोफेसर पहलाद सिंह ,निर्देशक डॉक्टर करमात्मा पाण्डे, मुन्ना गिरी सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा