नवजात को छोड़ भागी मां
बक्सर, 02 जनवरी (हि.स.)।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौगाईं में शुक्रवार की सुबह इमरजेंसी वार्ड के समीप शौचालय से नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनते ही अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल मुरार पुलिस और चाइल्ड लाइन को दी गई। चाइल्ड लाइन की टीम के पहुंचने से पहले ही कई लोगों ने नवजात को गोद लेने की इच्छा जताई, लेकिन कानूनी प्रक्रिया का हवाला देते हुए अस्पताल प्रशासन ने शिशु को सौंपने से इंकार कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह सफाई के दौरान एक महिला युवती के साथ चादर ओढ़े अस्पताल पहुंची थी। कुछ देर बाद वह इमरजेंसी वार्ड के पास स्थित शौचालय में नवजात को छोड़कर निकल गई। थोड़ी देर बाद बच्चे के रोने की आवाज सुनकर कर्मचारियों को घटना का पता चला।
सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और नवजात का तत्काल इलाज कराया गया। चिकित्सकों के अनुरोध पर अस्पताल में मौजूद एक प्रसूता महिला ने बच्चे को दूध पिलाया। बाद में बक्सर से पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम को नवजात सौंप दिया गया। अस्पताल कर्मियों का मानना है कि सामाजिक दबाव या भय के कारण मां ने यह कदम उठाया होगा, लेकिन अस्पताल परिसर में शिशु को छोड़कर उसने उसकी जान बचाने का प्रयास किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा