केंद्र की मोदी सरकार में तेजी से हो रहा खेल का विकास:खेल मंत्री
-ताइक्वांडो से जुड़े खिलाड़ियों को भी अब मिलेगा सम्मान निधि का लाभ: मंत्री
- खेल भवन में दो दिवसीय स्टेट चैंपियनशिप शुरू
पूर्वी चंपारण,15 जून(हि.स.)। बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार में खेल का तेजी से विकास हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल के विकास को लेकर विभाग ने खाका तैयार कर लिया है। वहां से प्रतिभा को निखार कर फलक पर लाया जायेगा। पहले कहा जाता था पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब… खेलोगे धूपोगे होगे खराब। अब खेलों में भी अव्वल प्रदर्शन करने वालो के लिए रोजगार के दरवाजे खोल दिए गये हैं। वह शनिवार को खेल भवन में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के उद्धाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने शारीरिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से ताइक्वांडो खेल को महत्वपूर्ण बताया। कहा कि ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार से जुड़े खिलाड़ियों को भी सम्मान निधि का लाभ दिया जाएगा। खेल मंत्री की इस घोषणा के बाद खेल भवन तालियों से गूंज उठा।
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और साकारात्मक रहकर स्वाभाविक खेल खेलने की अपील की। इससे पहले खेल मंत्री, जिप अध्यक्ष ममता राय, समाजसेवी गप्पू राय, वीर कुंवर सिंह महा विद्यालय, आरा के प्राध्यापक प्रो. डॉ. राजीव कुमार, ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित प्रतियोगिता का उद्धाटन किया।
चैंपियनशिप में 700 से अधिक खिलाड़ी दम दिखाएंगे। पहले दिन बालक व बालिका दोनों वर्ग से सब जूनियर व कैडेट कैटेगरी से खिलाड़ियों ने दम दिखाया। बालिका वर्ग में लखीसराय की तुलसी कुमारी ने पहला गोल्ड जीता। बेगूसराय की आद्या शक्ति को रजत पदक मिला, जबकि, कटिहार की कुशुम कुमारी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। मुंगेर की कुमारी सृष्टि ने कैडेट वर्ग में गोल्ड जीता।
ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को सीनियर व जूनियर कैटेगरी के मुकाबले होंगे। शनिवार को जूनियर व कैडेट कैटेगरी के मुकाबले संपन्न हो गए। उन्होंने बताया कि निर्णायक की भूमिका में यूपी के दो सहित 12 रेफरी हैं।
चैंपियनशिप में बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर सहित सूबे के कई जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों ने जोरदार दम दिखाया। खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर मौजूद दर्शकों ने जोरदार उत्साहवर्धन किया। मौके पर ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सह सचिव निखिल कुमार, कोषाध्यक्ष रविरंजन पांडेय, सौरभ कुमार, अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, मनोज सिंह, गोविंद कुमार, निर्भय कुमार, बादल कुमार, मो. मजहर इकबाल आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा