मोधो कब्रिस्तान कटाव के चपेट में
किशनगंज,09अगस्त(हि.स.)। कोचाधामन प्रखंड के मोधो कब्रिस्तान नदी के कटाव के मुहाने पर है। कब्रिस्तान का एक भाग नदी में विलीन हो गाया है।
स्थानीय पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जियाउर रहमान ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि गांव के लोगों का अंतिम संस्कार इसी कब्रिस्तान में किया जाता था, पिछले कई वर्षों से इस कब्रिस्तान का तेजी से कटाव हो रहा है। जिसमें से एक भाग कटकर नदी में विलीन हो गया है। उन्होंने कहा समय रहते कब्रिस्तान के कटाव को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो पूरा कब्रिस्तान धीरे-धीरे नदी में समा जाएगा। यहां तक कि कब्रिस्तान का अस्तित्व भी खत्म हो सकता है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार ब्लॉक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन कटाव को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, मो. जफर आलम, मो. आबिद हुसैन, जावेद आलम, सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि माेधो कब्रिस्तान को नदी के कटाव से बचाया जाये, वैसे भी इसमें काफी देरी हो चुकी है और इस बार भी अगर बारिश से पहले ऐसा नहीं हुआ तो पूरी उम्मीद है कि बचा हुआ हिस्सा भी कब्रिस्तान नदी में समा जाएगा, इसलिए समय रहते इस कटाव को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी