एनएफ रेलवे के बालुरघाट से कोलकाता के लिए अब और भी बेहतर रेल सफर
कटिहार, 23 दिसंबर (हि.स.)। पुर्वोत्तर सीमांत रेलवे अंतर्गत दक्षिण दिनाजपुर जिले के लिए बड़ी खुशखबरी है। बालुरघाट से कोलकाता जाने वाली तेभागा एक्सप्रेस में पुराने आईसीएफ कोच को मॉडर्न एलएचबी कोच से बदल दिया गया है। रेलवे की तरफ से आयोजित एक समारोह में इस नए कोच के साथ ट्रेन का सफर शुरू हुआ।
इस समारोह में कटिहार रेल मंडल के डीआरएम किरणेंद्र नाड़ा, बालुरघाट के सांसद और केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार, अशोक लाहिड़ी, गंगारामपुर के विधायक सत्येन रॉय और रेलवे के कई अधिकारी शामिल हुए।
सुकांत मजूमदार ने कहा कि एलएचबी कोच पहले से हल्का और मॉडर्न होने की वजह से पैसेंजर सेफ्टी बढ़ेगी, साथ ही ट्रेन की स्पीड भी बढ़ेगी। नया कोच जुड़ने से आम यात्रियों में काफी उत्साह है।
बालुरघाट-कलकाता तेभागा एक्सप्रेस 22 एलएचबी कोच के साथ साप्ताहिक 6 दिनों तक संचालित होती है। यह ट्रेन बालुरघाट से कोलकाता के लिए सुबह 5:45 बजे रवाना होती है और कोलकाता से बालुरघाट के लिए दोपहर 12:55 बजे रवाना होती है, शनिवार को छोड़कर।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह