जेब मे मोबाइल फोन विस्फोट,युवक घायल
Sep 10, 2024, 15:58 IST
नवादा, 10 सितंबर (हि.स.)। नवादा में मंगलवार को एक अजीब घटना हुई है, जहां एक शख्स की जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट कर गया। इस हादसे में पीड़ित के पैर बुरी तरह झुलस गये हैं, जिसके बाद आनन-फानन में उसे नवादा के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि ये मोबाइल वीवो कंपनी का था, जो जेब में ही अचानक ब्लास्ट कर गया। फिलहाल इस हादसे के बाद पीड़ित को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी शख्स नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के राजादेवर गांव का निवासी बताया जा रहा है।
पीड़ित शख्स की माने तो उसकी पॉकेट में मोबाइल था, जो अचानक ब्लास्ट कर गया। साथ ही उसने कहा कि इस घटना के बाद अब ये तय हो गया है कि मोबाइल फोन भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन