एमएलटी कॉलेज प्रधानाचार्य ने इग्नू सत्रांत परीक्षा का औचक निरीक्षण किया

 




सहरसा,12 दिसंबर (हि.स.)। एमएलटी कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार ने मंगलवार को महाविद्यालय में आयोजित इग्नू की सत्रांत परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने छात्रों के कागजातों की जांच कर पूछताछ किया।

प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार ने कहा लगभग एक महीने तक चलने वाली इग्नू की सत्रांत परीक्षा दोनों ही पालियों में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में दूर दराज और ज्यादातर नौकरी पेशा वाले परीक्षार्थी शामिल होते हैं। जिसमें विभिन्न विषयों के परीक्षार्थी शामिल होते हैं। उन्होंने कहा परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित हो रही है। मौके पर इग्नू कोर्डिनेटर डॉ.उदय कुमार, डॉ.अशोक कुमार झा, पप्पू कुमार यादव, अतुल कुमार सिंह, संजीव झा, अमित सिंह मौजूद थे। प्रथम पाली में 107 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 161 परीक्षार्थी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द