विधायक ने नगर निगम क्षेत्र के 14 प्रमुख नाला एवं सड़क निर्माण का मुद्दा सदन में उठाया
सहरसा,09 नवंबर (हि.स.)। विधायक डॉ आलोक रंजन ने विधानसभा में नगर निगम सहरसा क्षेत्र अन्तर्गत 14 प्रमुख नाला एवं सड़क निर्माण का प्रश्न उठाया।उन्होंने अपने तारांकित प्रश्न में सहरसा नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत 14 प्रमुख सड़क एवं नाला है का स्थिति अत्यंत ही जर्जर है। अतः राज्य योजना मद से सरकार राशि आवंटित कर इसका निर्माण करवाए।
विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि बिहार विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार से हमने सहरसा नगर निगम अंतर्गत 14 अति महत्वपूर्ण सड़क एवं नाला निर्माण हेतु राज्य योजना मद से राशि आवंटित करने का आग्रह किया था।हमने प्रश्न में सहरसा नगर निगम सहरसा की जो प्रमुख सड़क है। जिसका पूर्व में राज्य योजना मद से निर्माण करवाया गया था पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
सरकार उक्त सड़क एवं नाला निर्माण हेतु शीघ्र राशि उपलब्ध करवाए।सरकार ने प्रश्न को स्वीकारते हुए कहा कि षष्टम राज्य वित्त आयोग एवं 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगर निगम सहरसा को उपलब्ध करवायी गई राशि से नगर निगम सहरसा के बोर्ड के निर्णय के अलोक में निर्धारित प्राथमिकता के आधार पर सड़क एवं नाला निर्माण करवाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा