विधायक ने किया लंबे समय से जर्जर दो प्रमुख सड़कों का शिलान्यास

 






बेगूसराय, 06 नवम्बर (हि.स.)। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर प्रखंड में करीब दो दशक से अपेक्षा का दंश झेल रहे पीडब्ल्यूडी पथ इंदिरा चौक से भवानंदपुर तक के जीर्णशीर्ण सड़क का आज विधायक कुंदन कुमार ने शिलान्यास किया। इसके साथ ही वीरपुर प्रखंड के काजीजहां (खरमौली पुल) से अम्बा होते हुए चिल्हाय पथ का भी शिलान्यास किया गया।

मौके पर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि आज संपूर्ण जनमानस पूर्ण निष्ठा के साथ विकास की राजनीति को अपना आधार मानकर जनप्रतिनिधियों का चयन करते हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है कि उनके सुगम एवं सुलभ जीवन के कामनाओं को साकार करें। मैं इस दिशा में निरंतर प्रयासरत हूं की संपूर्ण विधानसभा की जनता ने जिस विश्वास से आशीर्वाद मुझे दिया, उसे पूरा करें।

आशीर्वाद के दम पर उनके जीवन में सामाजिक और आर्थिक उन्नति लाने का काम कर सकूं। कोई भी संभव कार्य मेरे संज्ञान में आता है, उसके तुरंत निष्पादन की पहल करता हूं। काजीजहां (खरमौली पुल) से अम्बा होते हुए चिल्हाय पीडब्ल्यू पथ तक करीब आठ किलोमीटर लंबी सड़क 409.41 लाख की लागत से बनेगी। इंदिरा चौक से भवानंदपुर तक की सड़क 83 लाख की लागत से तैयार होगाजिससे ना केवल क्षेत्र के लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी, बल्कि उनके जीवन में भी व्यापक परिवर्तन आएगा, जीवन में खुशहाली आएगी।

बेगूसराय के सर्वांगीण एवं चौमुखी विकास के लिए सदैव समर्पित भाव से जूटा रहूंगा। मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री कुंदन भारती, वीरपुर मंडल अध्यक्ष वीरसेन विक्रम, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुमित सन्नी, चुन्नू कुमार, छोटेलाल सिंह, महेश रजक एवं मुखिया दीपक सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा