विधायक ने किया खम्हार पोखर में नवनिर्मित सीढ़ी का उद्घाटन
बेगूसराय, 19 जनवरी (हि.स.)। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के खम्हार उच्च विद्यालय परिसर में स्थित पोखर के उत्तर दिशा में सीढ़ी निर्माण का उद्घाटन शुक्रवार को विधायक कुंदन कुमार ने किया। सीढ़ी के निर्माण पर 14.89 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि लंबे अरसे से खम्हार पंचायत के आमजनों का पोखर के सौंदर्यकरण और सीढ़ी निर्माण का मांग रहा। सीढ़ी निर्माण नहीं होने से लोक आस्था के महापर्व छठ के समय छठ व्रतियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब ग्रामीणों को लाभ होगा।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कटिबद्ध हूं। जिस भी कार्य से आमजनों के जीवन में सहूलियत होगी, भविष्य में वह विकास कार्य करता रहूंगा। मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष रूपेश गौतम, बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह एवं जिला पार्षद चंदन कुमार भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा