विधायक डॉ आलोक रंजन ने सड़क सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कार्य का शिलान्यास किया

 


सहरसा,29 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत बनगांव के वार्ड नं 07 में विधायक योजना मद से निर्माण होने वाले सड़क पोस्ट ऑफिस रोड से मस्जिद टोला जाने वाली सड़क में सोलिंग एवं पी सी सी ढलाई कार्य का विधायक डॉ आलोक रंजन ने बुधवार को शिलान्यास किया।

मौके पर विधायक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि यह पथ यातायात के दृष्टिकोण से काफी महतवपूर्ण है।वही इस सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।उन्होनें कहा कि विधायक निधि सें लोगों की आवश्यक आवश्यकता को देखते हुए सीमित संसाधन सें क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए कृत संकल्पित हूं।

लोगो के अनुरोध पर मांग के अनुरूप कार्य का निष्पादन किया जा रहा है।उन्होंने अपने मंत्रीत्व काल की चर्चा करते हुए कहा कि युवा विभाग के माध्यम सें जिले में खेल की उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है।जिसके कारण यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाकर जिलें का नाम रोशन किया है।

मौके पर सुप्रशन्न मिश्र, उप मुख्य पार्षद रुपेश कामत, शंकर झा, स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर, अमित चौधरी, महेश झा, मोहन ठाकुर, अरुण झा, मो जहांगीर, शंकर ठाकर, मो आलम, नागेंद्र झा, गौरव मिश्र, चंदन झा, संजय मिश्र, मनोरंजन खां, संजय वत्स सहित अन्यान्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा