विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने विधायक योजना से निर्मित दो योजना का उद्घाटन किया
सहरसा,05 मार्च (हि.स )। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर पंचायत में विधायक योजना मद से महंत मिट्ठू दास उच्च विद्यालय के चाहरदिवारी निर्माण कार्य एवं नगर निगम वार्ड संख्या नौ में लतहा नहर से बेंगहा जाने वाली पथ का उद्घाटन मंगलवार को किया।
मौके पर विधायक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि अमरपुर उच्च विद्यालय में चाहरदिवारी नहीं रहने से शिक्षक एवं छात्रों को काफ़ी परेशानी होती थी। खुले फील्ड में विद्यालय होने से खासकर विद्यालय प्रबंधन को बहुत परेशानी होती थी। मुझे स्थानीय लोगों के द्वारा अवगत करवाया गया हमनें तुरंत इसका अनुशंसा कर निर्माण करवाया।साथ ही लतहा में नहर से बेंगहा जाने वाली पथ अत्यंत ही जर्जर था। हमनें क्षेत्र भ्रमण के दौरान इसकी निर्माण करवाने की बात कही थी और आज इसका उद्घाटन हो रहा है यह काफ़ी ख़ुशी की बात है।
स्थानीय लोगों ने विधायक डॉ आलोक रंजन के प्रति आभार व्यक्त किया।मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिलाष खाँ, पंचायत अध्यक्ष दिलीप सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा