विधायक आलोक रंजन ने निर्माण कार्य का उद्घाटन किया

 


सहरसा,12 जनवरी (हि.स.)। नगर पंचायत बनगांव में विधायक योजना मद से निर्माण कराए गए योजना समोखरी बंगला से सरारी तक पथ निर्माण कार्य, बनगांव दुर्गा स्थान उत्तर पूर्वी गेट से मुख्य नाला तक नाला निर्माण कार्य, दुर्गा स्थान रमन मिश्रा के घर से मुख्य नाला तक नाला निर्माण कार्य का सहरसा विधायक डॉ आलोक रंजन ने उद्घाटन शुक्रवार को किया।

मौके पर विधायक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि पूर्व में लोगों को काफी असुविधा होती थी। इस सड़क एवं नाला निर्माण से आवागम में काफी सुगमता होगी।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में घूम घूमकर कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। मतदाताओ के अनुसार बताये गए कार्य को पूरा करने के लिए संकल्पित हूं।

इस अवसर पर मौजूद लोगों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया गया।मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष भैरव झा, उप मुख्य पार्षद रुपेश कामत,वार्ड पार्षद रजनी कुमारी,रवि शंकर झा,चंदन झा,दीपू कुमार,संतोष ठाकुर,विनोद खां,भोला चौधरी,हीरा शंकर झा, विवेका मिश्र,मनोरंजन खां,संजय वत्स,पंचायत अध्यक्ष चंदन झा, संतोष झा,अरुण झा,मोहन खां सहित अन्यान्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा