मिग्रथिला महोत्सव का भव्य समापन, डीएम–एसपी सहित वरीय अधिकारियों की रही मौजूदगी
दरभंगा,18 जनवरी (हि.स.)।दरभंगा जिला अंतर्गत तारडीह प्रखंड के महिया ग्राम में आयोजित मिथिला ग्रामोत्सव का समापन समारोह मंगलवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। निर्धारित समय पर आयोजित इस समापन कार्यक्रम में दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक, आईजी, कमीशनर, चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, तारडीह प्रखंड के बीडीओ, सीओ, थाना अध्यक्ष, स्वास्थ्य कर्मी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने महिया ग्राम में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया और शिविर में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान चिकित्सकों ने डीएम को बताया कि किस प्रकार विभिन्न रोगों की जांच, परामर्श और निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न विभागों के चिकित्सक दल तैनात रहे और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रमों ने बढ़ाया उत्साह
मिथिला ग्रामोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं और जनभागीदारी से जुड़े आयोजन भी किए गए। प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे ग्रामीणों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
मिथिला ग्रामोत्सव का उद्देश्य
मिथिला ग्रामोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर मिथिला की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और सामाजिक चेतना को सशक्त करना, साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा और जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे जनता तक पहुँचाना है। इस तरह के आयोजनों से न केवल ग्रामीणों को एक ही स्थान पर कई सरकारी सेवाओं का लाभ मिलता है, बल्कि मिथिला की सांस्कृतिक पहचान और सामूहिक सहभागिता को भी मजबूती मिलती है।
समापन समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ग्रामोत्सव प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को निरंतरता दी जानी चाहिए।
महिया ग्राम में संपन्न मिथिला ग्रामोत्सव ने यह संदेश दिया कि विकास, स्वास्थ्य और संस्कृति—तीनों का समन्वय ही सशक्त ग्रामीण भारत की नींव है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra