भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री के निधन पर मंत्री ने जताया शोक
Mar 27, 2024, 19:22 IST
सहरसा,27 मार्च (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व महामंत्री कपिलेश्वर मिश्र के असामयिक निधन पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने शोक जताया है। मंत्री बबलू ने बुधवार को पटुआहा स्थित उनके घर पहुंच संवेदना जताते कहा कि कपिलेश्वर मिश्र के निधन से भारतीय जनता पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।
उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी लगातार पार्टी को सींचने का काम किया है। इन जैसे लोगों के परिश्रम के कारण ही आज भाजपा इस मुकाम पर है।साथ ही भाजपा नेता बिजय बसंत , शशि सिंह राजपूत,प्रो मिथिलेश झा,गौरी शंकर झा,राजू सिंह,सिदार्थ सिधु ,संगम सिंह,बौआ भाय,प्रभाष,गोलू आदि ने संवेदना व्यक्त किया ।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा