माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई हेतु वित्तीय सहायता की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
सहरसा,03 फरवरी (हि.स.)। आजाद युवा विचार मंच के अध्यक्ष अशोक झा लाल के साथ कई उंची चोटियों पर तिरंगा फहराकर पूरे देश का नाम रौशन करने वाली मिथिला की बेटी बनगांव निवासी लक्ष्मी झा द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई हेतु सरकारी स्तर से वित्तीय सहायता हेतु आवेदन पत्र दिया है।
लक्ष्मी झा ने अपने आवेदन में कहा है कि वो एक गरीब परिवार से है।वही अपनी गरीबी में रहकर भी उसने बिना किसी सरकारी सहायता के एवरेस्ट बेस कैंप,काला पत्थर, किलिमंजारो,माउंट अरारात जैसी उंची चोटियों पर तिरंगा फहराकर पूरे विश्व में अपने प्रदेश और जिले का नाम रौशन करते हुए भारत की प्रथम महिला बनी है।आगे अप्रैल माह में विश्व कि सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर अपने प्रदेश सहित अपने जिले का नाम रौशन करना चाहती है लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने पर सरकारी सहायता कि अत्यंत ही आवश्यकता है। माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई का खर्च लाखों में आता है ।इस हेतु उन्हें सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का कृपा किया जाए। जिलाधिकारी कि और से आश्वस्त किया गया है कि उसके आवेदन पर विचार करते हुए जिला स्तर से बिहार सरकार को मदद हेतु भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा