संजय कुमार सिंह ने कई साथियों का जदयू सदस्यता नवीनीकरण कराया
पटना, 12 जनवरी (हि.स.)। जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में साेमवार काे विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधीजी’ की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकडों साथियों ने जदयू की सदस्यता का नवीनीकरण कराया।
इस अवसर पर संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधीजी’ ने सभी साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उनके हाथों को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी एकजुटता के साथ कार्य करना है तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का गांव-गांव तक व्यापक प्रचार-प्रसार करना है।
उन्होंने सदस्यता अभियान के तहत पार्टी द्वारा निर्धारित एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में पूरी जोरशोर से जुटने का भी आह्वान किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार, मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा, प्रदेश महासचिव अरविन्द सिंह उर्फ छोटू सिंह, वीरेंद्र सिंह दांगी, कमल नोपानी उपस्थित रहे एवं गुड्डी देवी, मुकेश शर्मा सहित सैकडों लोगों ने अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी