भाजपा सदस्यता अभियान में तेजी लाने को विमर्श मंथन
मधुबनी, 15 अक्टूबर (हि.स.)।जिला भाजपा कार्यालय सभागार में मंगलवार को सक्रिय सदस्यता अभियान को गति देने के लिए विमर्श मंथन हुई।
शंकर झा के अध्यक्षता व महामंत्री देवेंद्र यादव के संचालन आयोजित कार्यक्रम भारी संख्या में कार्यकर्ता व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।अवसर पर मुख्य वक्ता व प्रशिक्षक के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह की उपस्थिति कार्यक्रम में ऊर्जा भरने का काम किया।कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बेनीपट्टी भाजपा विधायक विनोद नारायण झा खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद, विधान परिषद सदस्य उत्तर बिहार के प्रांतीय सह संयोजक घनश्याम ठाकुर, मधुबनी के मेयर अरुण राय व प्रदेश कमिटी से राजीव रंजन जिला प्रभारी रामकुमार राय किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर नुनु , सुजीत पासवान, रणधीर खन्ना, प्रमोद सिंह ,राधा देवी सहित अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित हुए। अवसर पर
डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई ।आगंतुक अतिथियों का पाग दुपट्टा से सम्मान किया।
वक्ताओं ने मुख्य रूप से अधिक से अधिक सदस्य कैसे बने इस पर जोड़ दिया।मुख्य वक़्ता ने बताया की सदस्यता के समय को बढ़ाया गया है। अधिक से अधिक सदस्य बनाया जाय। बैठक मे संजय पांडे, महेंद्र पासवन प्रभाशु झा, मनोज मुन्ना ,राजीव झा सुनील मिश्र, हरीशचंद्र शर्मा, प्रसांत ठाकुर अशोक कुशवाहा ,पूनम मल्लिक मिना देवी सरोज सिंह, उद्धव कुंवर कुंदन सिंह सुमन झा, हरिमोहन, विजय मार्शल ,सुबोध चौधरी संजय गुप्ता, गौरी शंकर महतो, अनिल सिंह मुकेश कुशवाहा, आदि शामिल हुए।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा