अयोध्या के संदेश को आमजन तक पहुंचाने हेतु रामभक्त एवं ग्रामीणों ने की बैठक
सहरसा,20 दिसंबर (हि.स.)। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के निवेदन संदेश को आमजन तक पहुंचाने हेतु ग्राम पंचायत पड़री स्थित महावीर स्थान प्रांगण में बुधवार को निर्मल चंद्र खां की अध्यक्षता एवं प्रखंड अभियान प्रमुख सुमन समाज की उपस्थिति में रामभक्त एवं आम ग्रामीणों की बैठक हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व सैनिक कालीकांत खां को पंचायत अभियान प्रमुख एवं सह प्रमुख दिलीप चौधरी,कौशल कात्यायन,निरंजन राय, वकील ठाकुर ,मनोरंजन,राजेश निक्कू,गौतमजी, मनोरंजन ,प्रभाकरजी, बबलू एवं अजय चौधरी मनोनीत किये गये।
ज्ञात हो कि 22 जनवरी के दिन 11बजे से 1 बजे मध्य अयोध्या केन्द्रित कार्यक्रम भजन, कीर्तन, श्री राम जय राम जय जय राम विजय मंत्र जप करते हुए प्रभु राम लला के बाल नूतन विग्रह स्वरुप सह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उपरान्त प्रथम महाआरती के बाद संध्या पंच दीप मठ, मंदिर संग अपने अपने घर के दरवाजे पर दीपोत्सव करते हुए विश्व कल्याण का संकल्प लिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा