फारबिसगंज में महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक

 




फारबिसगंज/ अररिया , 21 अगस्त (हि.स.)।अररिया के फारबिसगंज में आगामी एक सितंबर को निकलने वाली महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। वही, इस बैठक में जन्माष्टमी पर्व एवं चेहल्लुम को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर भी चर्चा की गई।वही, इस बैठक की अध्यक्षता फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय एवं फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर अररिया जिला के पुलिस- प्रशासन सहित फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बैठक में एसडीओ शैलजा पांडेय ने शांतिपूर्ण माहौल में सौहार्द के साथ शोभायात्रा निकाले जाने की बात कही। कहा कि जुलूस के मद्देनजर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा साथ ही सीसीटीवी लगाए जाएंगे। वहीं उन्होंने जुलूस के दौरान हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखे जाने के साथ निरोधात्मक कार्रवाई की बात भी कही। वही, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की बात कही। एसडीओ ने जुलूस के दौरान विद्युत व्यवस्था के तहत झूलते तारों आदि को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं जुलूस मार्ग में जलजमाव वाले स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था करने की जानकारी दी। कहा कि शोभायात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले अखाड़ों पर विशेष नजर रखा जाएगा। फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला के अलावा बाहर से भी पुलिस फोर्स के आने की बात कही। वहीं , फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश साहा ने संवेदनशील रूटों पर पुलिस के सक्रिय रहने एवं विधि व्यवस्था को लेकर मुख्यालय सहित जिले की पुलिस को तैनात किए जाने की चर्चा की। बैठक में नगर परिषद के द्वारा शहर की साफ सफाई, बेरिकेडिंग, ब्लीचिंग का छिड़काव किए जाने की प्रतिबद्धता जताई गई। आपको बता दें की ये महावीरी झंडा शोभायात्रा सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी के महंत के नेतृत्व में निकाला जाता रहा है।

बैठक में शामिल गणमान्य लोगों ने जुलूस के रूट चार्ट की चर्चा की। साथ ही जुलूस मार्ग में अतिक्रमित स्थलों को मुक्त कराए जाने पर भी चर्चा की। वही, इस बैठक में फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय, फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा के अलावा फारबिसगंज की मुख्य पार्षद वीणा देवी, जोगबनी नप की ईओ मिनाक्षी कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी सह भरगामा एसएचओ संतोष पोद्दार, प्रभारी बीडीओ चंद्रशेखर कुमार, नरपतगंज बीडीओ चंदन प्रसाद, भरगामा बीडीओ शशि भूषण, सीओ रविराज कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी वंदना भारती, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, उद्योगपति मूलचंद गोलछा, वाहिद अंसारी, रमेश सिंह, प्रो. गणेश ठाकुर, गुड्डू अली, जेई विद्युत विभाग फारबिसगंज, बथनाहा थाना अध्यक्ष धनोज कुमार, फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार, दारोगा विमलेश चौधरी आदि अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी