कृषि भवन में 7-8 दिसंबर को यांत्रिकरण मेले का आयोजन
सहरसा,02 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा कृषि टास्क फोर्स की बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में जिले के किसानों के लिए दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन संयुक्त कृषि भवन में सात एवं आठ दिसंबर को किया जायेगा।
मेला की तैयारी के क्रम में किसानों से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किया गया है एवं ऑनलाईन लॉटरी प्रक्रिया से यंत्र क्रय के लिए परमिट निर्गत किया गया।परमिट किसानों को उपलब्ध करा दिया गया है एवं किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक को निदेश दिया गया है कि किसानों के साथ आयोजित मेला में अवश्य भाग लें।साथ ही अन्य कृषकों को भी इस मेला की जानकारी दें जिससे कृषक आधुनिक कृषि यंत्रों एवं उस पर दिये जाने वाले अनुदान की जानकारी प्राप्त कर सकें।
कृषि यांत्रिकरण मेला में कृषकों के लिए वैज्ञानिक द्वारा प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गयी है। कृषि विभाग द्वारा यंत्रों पर 40 प्रतिशत से 80 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था है। जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा ने किसानों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कृषि यांत्रिकरण योजना की जानकारी एवं इसका लाभ प्राप्त करें।कृषि यांत्रिकरण मेला में विभिन्न कृषि यंत्रों के विक्रेता अपने यंत्र के साथ मेले में मौजूद रहेंगे।उन्होंने कहा कि अलग अलग यंत्रों पर अनुदान की राशि अलग अलग निर्धारित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा