मौसम ने अचानक बदला मिजाज,जमकर बरसा बदरा

 




अररिया 09 मई(हि.स.)। अररिया और इसके आसपास के इलाके में मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल दिया।तेज हवा, काले घने बादल के साथ आए बदरा जमकर बरसे,जिससे थोड़ी देर के लिए बाजार में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।लोग अचानक तेज हवा और बारिश से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।

आकाश में छाए काले घने मेघ जमकर बरसे।हालांकि कई इलाकों में आई काली मेघीबिना बारिश के तेज हवा के झोंके के साथ बह निकले, लेकिन जिला मुख्यालय में प्री मानसून बारिश ने आमजनों को काफी आह्लादित किया।तेज हवा के कारण कई स्थानों पर पेड़ो की टहनी टूट गई,जिससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।हालांकि बाद में स्थानीय लोगों के मदद से प्रशासन ने टूटे टहनी को सड़क एस हटवाकर आवागमन को चालू करवाया।

अररिया से सटे नेपाल के विराटनगर में भी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई।तेज हवा के झोंके के कारण कई कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा।छत की टीन उड़ कर दूर जा गिरी।जिसे बारिश थमने के बाद लोगों ने वापस लाया।अचानक बारिश और हवा ने तत्काल आम जनजीवन पर काफी प्रभावित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा